KCA Issued Notice to S Sreesanth: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन के बीच उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ समय से केसीए और संजू सैमसन के बीच चल रहे विवाद में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत का नाम भी जुड़ गया है। जिन्हें सार्वजनिक तौर पर संजू सैमसन का सपोर्ट करना भारी पड़ गया है।
जी हां... भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन और संजू सैमसन के बीच चल रही टेंशन को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज का खुले तौर पर सपोर्ट किया, जिसके बाद केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने एस श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
केरल के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रहे एस श्रीसंत ने हाल ही में एक निजी टीवी चैनल पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा के दौरान उन्होंने केरल क्रिकेट एसोसिएशन की आलोचना करते हुए संजू सैमसन का समर्थन किया। जिसके बाद श्रीसंत से अब केसीए ने इसे लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अब ये मामला अलग ही मोड़ पर जा पहुंचा है।
संजू सैमसन का बचाव करना श्रीसंत को पड़ा भारी
वैसे तो एस श्रीसंत के लिए मुश्किल नहीं होती। लेकिन वो केरल क्रिकेट लीग में एक टीम के सह मालिक हैं। जहां ये पूर्व क्रिकेटर एरिज कोल्लम सेलर्स के सह मालिक होने के साथ ही इस टीम का मेंटर और ब्रांड एम्बेसडर भी है। ऐसे में केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अधीन होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए श्रीसंत को सार्वजनिक तौर पर संघ की आलोचना से बचना चाहिए था। लेकिन वो संजू के समर्थन में खुलकर बोले और अब उन्हें इस बारे में अपना स्पष्टीकरण देना होगा।
संजू सैमसन के समर्थन में श्रीसंत ने की थी केसीए की आलोचना
भारतीय क्रिकेट टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन का चयन नहीं हो सका। जिसके लिए केरल क्रिकेट संघ के साथ उनके विवाद को वजह माना जा रहा है। केरल के इस स्टार खिलाड़ी को क्रिकेट संघ ने विजय हजारे ट्रॉफी के स्क्वाड में शामिल नहीं किया था। जिसके लिए उन्होंने बताया था कि संजू ने शिविर में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद से ही देशभर से संजू को समर्थन मिल रहा है।