अरुण कार्तिक को गेस्ट प्लेयर के रूप में जोड़ने के करीब केरल क्रिकेट एसोसिएशन

तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज अरुण कार्तिक आगामी घरेलू सीजन में केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से जुड़ने वाले हैं। दो महीने की जद्दोजहद के बाद केसीए ने कार्तिक को जोड़कर अपनी खोज पूरी की। केसीए सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा, 'अरुण कार्तिक ने हमारे साथ अगले सीजन में खेलने के लिए सहमति दे दी है। हमें उनसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और वो हमें लगता है कि उनकी मौजूदगी से केरल क्रिकेट को फायदा जरुर मिलेगा। कार्तिक और केसीए के बीच का अनुबंध अगले सप्ताह तक पूरा होने की उम्मीद है। एक बार औपचारिकताएं पूरी जाए, फिर कार्तिक आधिकारिक रूप से आगामी टूर्नामेंट्स में केसीए का हिस्सा बन जाएंगे। अरुण कार्तिक 2011 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। उन्होंने 2008 से 2013 तक तमिलनाडु के लिए खेला। फ़िलहाल वो असम के लिए खेल रहे हैं, जिसके साथ वो 2014 में जुड़े। उन्होंने श्रीलंका में एक सत्र में बौड़ेर्लिया स्पोर्ट्स क्लब का प्रतिनिधित्व भी किया। यह भी पढ़ें : रॉबिन उथप्पा अगले रणजी सत्र में केरल क्रिकेट टीम से खेलते नजर आ सकते हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज तब चर्चा का केंद्र बने जब उन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर आरसीबी को 2011 चैंपियंस लीग टी20 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी। केसीए घरेलू सीजन के लिए कई पेशेवर खिलाड़ियों को जोड़ने में लगा हुआ है। अरुण कार्तिक उसके दूसरे गेस्ट प्लेयर होंगे। इससे पहले रॉबिन उथप्पा को भी केरल ने अपने साथ जोड़ा है। जयेश जॉर्ज ने डेव व्हाटमोर, टीनू योहानन, एस रमेश के साथ बैठक की। सभी सहमत हुए कि इस सीजन के लिए अरुण कार्तिक दूसरे गेस्ट प्लेयर के रूप में उपयुक्त विकल्प हैं। अरुण कार्तिक को असम से एनओसी लेना होगी, इसके बाद ही वो केरल से अनुबंध कर पाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications