ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अपना विजयी अभियान जारी नहीं रख पाई। सिडनी में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में टीम को 34 रन से हार झेलनी पड़ी। हालांकि रोहित शर्मा और एमएस धोनी ने हार टालने के लिए संघर्ष जरूर किया, लेकिन असफल रहे। पहले मैच में मिली हार से टीम को निश्चित तौर हताशा और निराशा हाथ लगी है। रोहित शर्मा अपने शतक के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके, उससे वो जरूर मायूस होंगे। हालांकि अब उनकी नजरें एडिलेड में होने वाले दूसरे वनडे पर हैं। भारतीय टीम सिडनी से एडिलेड पहुंच चुकी है, लेकिन सिडनी छोड़ने से पहले केदार जाधव ने हार की निराशा को वहीं पर छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर डांस कर खिलाड़ियों में एक नया उत्साह भर दिया। केदार जाधव ने अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाकर टीम का उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने एयरपोर्ट पर ब्रेक डांस किया, डांस करते हुए वह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास भी झूमते हुए पहुंचे। रोहित शर्मा तो केदार जाधव का यह डांस देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जाधव के इस डांस मूव को भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।इस वीडियो में सभी खिलाड़ी खुश मूड में दिख रहे हैं।
बता दें कि केदार जाधव को डांस का बेहद शौक है, वह पहले भी कई मौकों पर अपने डांस का जलवा बिखेर चुके हैं।
गौरतलब है पहले वनडे में भारतीय टीम को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 289 रनों का पीछा करते हुए टीम ने 4 रन पर ही शिखर धवन, कोहली और अंबाती रायुडू के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। हालांकि इसके बाद रोहित और धोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन धोनी के पवेलियन लौटते ही टीम एक बार फिर बिखर गई।
Get Cricket News In Hindi Here.