मुझसे गेंदबाजी कराने का आइडिया धोनी का ही था

भारतीय क्रिकेट टीम के काम चलाऊ स्पिनर केदार जाधव ने अपनी टीम के कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। जाधव ने बताया कि उनको एक गेंदबाज़ के विकल्प के रूप में इस्तमाल करना धोनी का ही आइडिया था। बता दें कि सीरीज में अभी तक हुए चार एकदिवसीय मैचों में केदार जाधव ने अपनी स्पिन गेंदबाज़ी का बेहतरीन नमूना पेश किया है। जिसकी बदौलत उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 6 विकेट चटकाए हैं। जहां वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की कतार में चौथे नंबर पर बने हुए हैं। "मुझसे गेंदबाजी कराने का आईडिया कप्तान एमएस धोनी और अनिल कुंबले का था। उन दोनों से ही मुझे गेंदबाज़ी करने की प्रेरणा मिली थी। वो दोनों चाहते थे कि टीम के टॉप आर्डर के पांच बल्लेबाजों में से कोई भी एक बल्लेबाज़ गेंदबाज़ी भी करे। जो टीम के हित में ज़रुरत पड़ने पर वक़्त से काम आ सके": केदार जाधव हालांकि केदार ने अभी तक अपने बल्ले के साथ कोई भी कमाल नहीं दिखाया है। लेकिन उन्होंने गेंद के साथ अभी तक न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है। "अगर मैं विराट कोहली की बात करूं, तो वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टीम में उनके अलावा और भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जो शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं। विराट एक शानदार बल्लेबाज़ हैं, जब वह रन बनाते हैं तो बहुत शानदार लगता है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हम उनके ऊपर निर्भर रहें। हमारी टीम में बेहतरीन बल्लेबाजों की भरमार है": केदार जाधव आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का स्वाद चखने के बाद अब एकदिवसीय सीरीज में अपना बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। जहाँ न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कल 29 अक्टूबर को विशाखापट्नम में खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor