भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में पहला वन-डे शुरू होने के कुछ ही घंटों पहले एक बुरी खबर यह रही कि टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक केदार जाधव चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। केदार जाधव को हेमस्ट्रिंग में चोट थी और पूरी तरह वे इससे ऊबरने का प्रयास कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
बेंगलरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में केदार जाधव चोट से ऊबरने के लिए कार्य कर रहे थे लेकिन पूरी तरह वे ठीक नहीं हो पाए। केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किये गए वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, उसी का फल उनको मिला है और एकदिवसीय सीरीज के लिए उनका चयन हुआ है।
वॉशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन के अलवा यो-यो टेस्ट पास करना भी एक मुख्य कारण रहा है। भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। भारतीय टीम का नेतृत्व पहली बार रोहित शर्मा कर रहे हैं।