केदार जाधव के पिता हुए लापता, कुछ घंटों बाद सही सलामत मिले वापस 

केदार जाधव के पिता सही सलामत वापस मिल गए हैं
केदार जाधव के पिता सही सलामत वापस मिल गए हैं

सोमवार को भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) के पिता महादेव जाधव पुणे से लापता हो गए थे। इसके बाद खिलाड़ी ने पुलिस में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसके कुछ घंटों बाद उनके पिता के वापस मिलने की जानकारी सामने आई।

75 वर्षीय महादेव सोमवार को परिवार में किसी को बताए बिना कोथरूड स्थित अपने घर से निकल गए और वापस नहीं लौटे। परिवार के सदस्यों द्वारा उसका पता नहीं लगाए जाने के बाद, केदार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। अलंकार पुलिस स्टेशन में केदार जाधव की शिकायत के अनुसार, डिमेंशिया से पीड़ित उनके पिता सुबह की सैर के लिए अपने घर से निकले थे और उन्हें आखिरी बार हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के गेट से बाहर निकलते हुए देखा गया था।

गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। शिकायत दर्ज करने के बाद, उनका पता लगाने के प्रयास किए जा रहे थे और महादेव की तस्वीर के साथ अलंकार पुलिस स्टेशन की एक टीम को शहर के अन्य पुलिस स्टेशनों में भेजा गया था।

मुंढवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजीत लकड़े ने बताया कि केदार के पिता महादेव जाधव अंतत: मुंढवा इलाके में मिले, अधिकारी ने बताया कि उनकी हालत ठीक है और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया है।

अपने पिता और पुलिस कर्मियों के साथ केदार जाधव
अपने पिता और पुलिस कर्मियों के साथ केदार जाधव

भारतीय टीम से बाहर चल रहे केदार जाधव

2014 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले केदार जाधव एकसमय सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे, खासकर कि वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। हालाँकि, 2019 वर्ल्ड कप के उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वह आखिरी बार 2020 में टीम के लिए खेले थे। उन्होंने अपने करियर में 73 वनडे मैचों में 1389 रन बनाये हैं और 27 विकेट भी अपने नाम किये हैं। वहीं टी20 में 122 रन उनके बल्ले से आये।

Quick Links