भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम में अपनी जगह बनाने वाले बल्लेबाज़ केदार जाधव इस बार आईपीएल चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलेंगे। पिछले कुछ आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही वह भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना पाए हैं। केदार आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ भी खेल चुके हैं। आईपीएल में दिल्ली की तरफ़ से केदार ने बेहद शानदार पारियाँ खेली हैं जिसके कारण वह नीली जर्सी के हक़दार बने। आरसीबी के साथ जाधव कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे लेकिन इस बार यह देखने लायक होगा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में केदार क्या कमाल दिखाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स दो साल के प्रतिबन्ध के बाद एक बार फिर मैदान पर लौट रही है और हर बार की तरह ही इस बार भी खिलाड़ी टीम के प्रमोशन केदार जाधव हाल ही में एक नए अंदाज़ में नज़र आये जिसमें उन्होंने लुंगी पहन रखी थी। केदार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, चेन्नई के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी कई बार लुंगी में दिखे थे। इस तस्वीर पर लोगों कमेंट्स में केदार और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएँ भी दी।केदार के फैंस इस तस्वीर को काफ़ी पसंद कर रहे है, हाल में दिए एक इंटरव्यू में केदार जाधव ने कहा था कि वह इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलेंगे और धोनी की कप्तानी में काम करने के लिए बेहद उत्सुक है। चेन्नई में इस बार कुछ नए चेहरों को भी मौक़ा दिया है और साथ ही कुछ पुराने अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं। बल्लेबाज़ी की बात करें तो सुरेश रैना, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, डू प्लेसी और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। गेंदबाज़ी के लिए इमरान ताहिर, मार्क वुड, हरभजन सिंह और शार्दुल ठाकुर पर अहम जिम्मेदारी होगी।चेन्नई का पहला मैच 7 अप्रैल को है और देखना होगा की दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई कैसा प्रदर्शन करती है ?