इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड को हराकर सीरीज़ के फाइनल में जगह बनाई

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 4 टीमों की सीरीज के फाइनल में इंडिया-ए ने जगह बना ली है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस टीम को 6 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। इंडिया-ए और नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉ़ड(NPS) के अलावा इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए की भी टीमें हैं। ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज का पहला मैच हारने के बाद से टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर NPS की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सिर्फ 207 रन ही बना पाई। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर और केदार जाधव ने चौथे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। केदार जाधव ने नाबाद 93 रन बनाए और भारत ने 11 ओवर पहले ही मैच जीत लिया। मैच में भारत की शानदार शुरुआत हुए, कप्तान मनीष पांडे ने टॉस जीतकर विरोधी टीम को बैटिंग करने का न्यौता दिया। वरुण एरोन की पहली ही गेंद पर NPS के सलामी बल्लेबाज पॉल जैवेल आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज सैम हार्पर ने संभलकर खेलते दूसरे विकेट लेिए 76 और तीसरे विकेट के लिए कप्तान मैथ्यू शॉर्ट के साथ 52 रनों की साझेदारी की। श्रेयस अय्यर ने सैम हार्पर का विकेट लेकर मैच का रुख ही बदल दिया। उसके बाद के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए। NPS ने 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। 208 के रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। सिर्फ 41 रनों के योग पर ही मनीष पांडे, करुण नायर, मनदीप सिंह पैवेलियन लौट चुके थे। अय्य़र और केदार जाधव ने चौथे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी कर टीम इंंडिया को खतरे से निकालकर जीत दिलाई। केदार जाधव ने नाबाद 93 और अय्यर ने 62 रन बनाए। जाधव ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके लगाए, दोनों ही टीमों का कोई भी बल्लेबाज़ एक भी छक्का नहीं लगा पाया। स्कोरकार्ड: नेशनल परफॉर्मेंस स्कवॉड- 207/8, 50 ओवर में ( सैम हार्पर 72, वरुण एरोन 3/58) इंडिया-ए: 208/4, 38.2 ओवर में (केदार जाधव- 93*, श्रेयस अय्यर-62, टॉम ओ'डौनेल 4/29)