14-16 जुलाई तक भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यास मैच के लिए वेस्टइंडीज बोर्ड प्रेसिडेंट XI में तेज़ गेंदबाज केमार रोच को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल की शुरुआत में ख़राब गेंदबाजी करने के कारण रोच को भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया है। रोच ने वेस्टइंडीज के लिए 37 टेस्ट खेले हैं। 9-10 जुलाई को हुए अभ्यास मैच वाली 13 सदस्यीय टीम में छः बदलाव किये गए हैं। टीम में जॉन कैम्पबेल, रहकीम कॉर्नवॉल, जहमर हैमिलटन, मोंटसिन हॉज, चेमार होल्डर और गुडकेश मोटी को शामिल किया गया है, वहीँ राजेंद्र चन्द्रिका, रौस्टन चेस और शेन डाउरिच को टेस्ट टीम में जगह मिली है, जबकि डेमियन जैकब्स, मार्क्विनो मिन्डले और जोमेल वैरिकन को टीम से बाहर कर दिया गया। पहले अभ्यास मैच में फ्लॉप रहे कप्तान लियोन जॉनसन और जर्मेन ब्लैकवुड को बल्लेबाजी अभ्यास के लिए टीम में बरकरार रखा गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई से एंटीगुआ में खेला जाएगा। पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। सभी को चौंकाते हुए चयनकर्ताओं ने टीम में सिर्फ देवेन्द्र बिशु को स्पिनर के तौर शामिल किया है और इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले टेस्ट में पिच तेज़ गेंदबाजों की मददगार होगी।