13 से 21 दिसंबर तक केन्या में Kenya Women's Quadrangular Series खेली गई। यूगांडा की महिला टीम ने फाइनल में मेजबान केन्या को 6 विकेट से हराया और खिताब पर कब्ज़ा किया। तंज़ानिया ने क़तर को 28 रनों से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। यूगांडा की जैनेट एमबाबाज़ी (116 रन एवं 9 विकेट) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
लीग स्टेज में यूगांडा ने 6 मैचों में 5 जीत हासिल कर पहला स्थान हासिल किया था, वहीं केन्या ने 6 मैचों में 4 जीत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। तंज़ानिया की टीम 6 मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे स्थान पर रही, वहीं क़तर की टीम 6 मैचों में बिना किसी जीत के आखिरी स्थान पर रही।
लीग स्टेज में यूगांडा ने केन्या को 8 विकेट और 6 विकेट, क़तर को 7-7 विकेट और तंज़ानिया को 6 विकेट से हराया। हालाँकि तंज़ानिया के खिलाफ उन्हें एक मैच में 14 रनों से हार का सामना भी करना पड़ा। केन्या ने तंज़ानिया को 6 विकेट और 3 विकेट एवं क़तर को 9 विकेट और 85 रनों से हराया। तंज़ानिया ने यूगांडा के अलावा क़तर को 77 और 96 रनों से हराया।
तंज़ानिया की फातिमा कीबासु ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 221 रन बनाये और महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ 1000 रन (30 पारी) बनाने वाली बल्लेबाज बनीं। एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी फातिमा कीबासु (101* vs क़तर) के नाम रहा।
गेंदबाजी में केन्या की फ्लाविया ओधियाम्बो और तंज़ानिया की पेरिस कामुन्या ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी फ्लाविया ओधियाम्बो (4/22 vs तंज़ानिया) के नाम रहा।
टीम रिकॉर्ड में एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तंज़ानिया (201/2 vs क़तर) के नाम रहा, वहीं सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड क़तर (39 vs केन्या) के नाम रहा।