Vijay Hazare Trophy 2022 के सातवें राउंड में एलिट ग्रुप सी में केरल का सामना तमिलनाडु (KER vs TN) के खिलाफ बैंगलोर में है। तमिलनाडु ने अभी तक 6 मैचों में 5 मैच जीते हैं, वहीं केरल ने 6 मैचों में चार जीत हासिल की है।
KER vs TN के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Kerala
सचिन बेबी (कप्तान), विष्णु विनोद, रोहन कुन्नूमल, पी राहुल, विनूप मनोहरण, वी चंद्रन, अब्दुल बासित, अखिल स्केरिया, सिजोमोन जोसेफ, एन बेसिल, फैसल फनूस
Tamil Nadu
बाबा इंद्रजीत (कप्तान), एन जगदीशन, साई सुदर्शन, शाहरुख़ खान, बाबा अपराजित, सोनू यादव, जगदीशन कौशिक, एम मोहम्मद, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, आर सीलाम्बरासन
मैच डिटेल
मैच - Kerala vs Tamil Nadu, विजय हज़ारे ट्रॉफी
तारीख - 23 नवंबर 2022, 9 AM IST
स्थान - Just Cricket Academy Ground, Bengaluru
पिच रिपोर्ट
Just Cricket Academy Ground में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। पहले खेलने वाली टीम को 300 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। यहाँ शुरू में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, लेकिन बड़े स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है।
KER vs TN के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: एन जगदीशन, साई सुदर्शन, सचिन बेबी, रोहन कुन्नूमल, पी राहुल, बाबा अपराजित, अखिल स्केरिया, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, आर सीलाम्बरासन, सिजोमोन जोसेफ
कप्तान - एन जगदीशन, उपकप्तान - एम सिद्धार्थ
Fantasy Suggestion #2: एन जगदीशन, साई सुदर्शन, सचिन बेबी, रोहन कुन्नूमल, पी राहुल, बाबा अपराजित, वी चंद्रन, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, फैसल फनूस, सिजोमोन जोसेफ
कप्तान - साई सुदर्शन, उपकप्तान - रोहन कुन्नूमल