कप्तान का विरोध करने पर संजू सैमसन समेत 13 खिलाड़ियों को मिली सजा

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने कप्तान का विरोध करने के मामले में दिग्गज क्रिकेटर संजू सैमसन समेत 13 खिलाड़ियों को दंडित किया है। इन सभी खिलाड़ियों ने कप्तान सचिन बेबी के खिलाफ एसोसिएशन को शिकायत की थी, जिसके बाद कुछ खिलाड़ियों को निलंबित किया गया है और कुछ पर उनकी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। जिन खिलाड़ियों ने कप्तान सचिन बेबी का विरोध किया था उनमें संजू सैमसन, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके केएम आसिफ, मोहम्मद अजहरूद्दीन, रईफी गोमेज, संदीप वारियर, रोहन प्रेम, अभिषेक मोहन, केसी अक्षय, फबीद अहमद, मोहम्मद निधीश, सलमान निजार, सिजोमन जोसेफ और वीए जगदीशन हैं। जून में केरल की एक टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था, जिसके कप्तान सचिन बेबी थे। उस दौरे पर इन सभी खिलाड़ियों ने केरल कर्नाटक एसोसिएशन को एक खत लिखा था और सचिन बेबी की कप्तानी पर नाखुशी जाहिर की थी। जिसकी वजह से केसीए ने उनके खिलाफ ये कार्रवाई की। एसोसिएशन का कहना था कि खिलाड़ियों को इस मामले को टूर मैनेजर के सामने उठाना चाहिए था और सबिन बेबी से भी बात करनी चाहिए। सीधे तौर पर एसोसिएशन को किसी खिलाड़ी की शिकायत करना ठीक नहीं था। इनमें से 5 खिलाड़ियों को 3 मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि 8 अन्य खिलाड़ियों से उनकी 3 वनडे मैचों की फीस वापस ले ली जाएगी। जो खिलाड़ी सस्पेंड किए गए हैं वो रईफी गोमेज, संदीप वॉरियर, रोहन प्रेम, के एम आसिफ और मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं। जबकि बाकी खिलाड़ियों के ऊपर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। खिलाड़ियों से जो फीस इकट्ठी होगी वो केरल बाढ़ आपदा के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में दे दी जाएगी। सभी खिलाड़ियों को 15 सितंबर तक मैच फीस की रकम जमा करनी है और उसके बाद केसीए को उसका प्रूफ भी दिखाना होगा। निलंबित खिलाड़ी अब विजय हजारे ट्रॉफी में केरल की तरफ से 3 मैच नहीं खेल पाएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications