S Sreesanth Banned by KCA: IPL 2025 के बीच केरल क्रिकेट संघ यानी केसीए ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है। केसीए ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को एसोसिएशन के खिलाफ उनकी कुछ हालिया टिप्पणियों के लिए तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। संजू सैमसन इस विवाद में शामिल थे और इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड उनके पिता सैमसन विश्वनाथ के खिलाफ कार्रवाई करेगा।
एस श्रीसंत तीन साल के लिए हुए सस्पेंड
केसीए ने श्रीसंत को एसोसिएशन के खिलाफ उनके विवादित बयानों के बाद क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों से निलंबित करने की घोषणा की। श्रीसंत ने ये टिप्पणियां पिछले दिसंबर में केरल की विजय हजारे ट्रॉफी टीम से संजू सैमसन को बाहर किए जाने के बाद की थीं, जिसके परिणामस्वरूप विकेटकीपर को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी।
हालांकि, केसीए ने दावा किया था कि सैमसन ने उन्हें एक ईमेल भेजा था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह घरेलू टूर्नामेंट से पहले एसोसिएशन द्वारा लगाए गए शॉर्ट कैंप में हिस्सा लेने क लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 30 वर्षीय सैमसन का चयन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वह चयन के लिए कैंप और ट्रेनिंग सेशंस में शामिल नहीं हुए थे।
केसीए ने इससे पहले विवादित बयान के सिलसिले में श्रीसंत, कोल्लम टीम, अलपुझा टीम लीड और अलपुझा रिपल्स को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। बयान में कहा गया, 'फ्रेंचाइजी टीमों ने नोटिस का संतोषजनक जवाब दिया, इसलिए बैठक में उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया गया और टीम प्रबंधन को सदस्यों को शामिल करते समय सतर्क रहने का निर्देश दिया।
इसी के एसोसिएशन ने कहा कि संजू सैमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ और ट्वेंटीफोर समाचार चैनल के एक एंकर के खिलाफ संजू के नाम पर एसोसिएशन के खिलाफ निराधार आरोप लगाने' के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब हो कि संजू सैमसन इन दिनों आईपीएल 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। साइड स्ट्रेंन की समस्या की वजह से सैमसन पिछले कई मैचों में टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।