भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को केरल हाई कोर्ट से खासी राहत मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा उन पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को केरल हाई कोर्ट ने हटाने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में श्रीसंत को दिल्ली के कोर्ट से पिछले वर्ष ही क्लीन चिट मिल चुकी है। केरल हाई कोर्ट ने बोर्ड के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें उन पर प्रतिबंध लगाया गया था।
एस श्रीसंत को दिल्ली के कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद भी बीसीसीआई से राहत नहीं मिली थी और उन पर आजीवन प्रतिबंध जारी रखा गया था। इसके बाद इस तेज गेंदबाज ने केरल हाई कोर्ट का रुख करते हुए यह दलील दी कि दिल्ली कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद भी बीसीसीआई द्वारा प्रतिबंध लगाने के निर्णय से उनका करियर बर्बाद हो रहा है। इस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए बोर्ड का निर्णय रद्द कर दिया।
केरल हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा "उन्हें इस मामले में बरी कर दिया गया था। बीसीसीआई उप पर बैन कैसे थोप सकता है? यह न्यायिक चरित्र को मानने से इंकार करना है।"
गौरतलब है कि 2013 आईपीएल के दौरान श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके दो अन्य साथी अजित चंदेला और अंकित चौहान पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बीसीसीआई ने इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया था।
केरल हाई कोर्ट के फैसले के बाद खुश नजर आए श्रीसंत ने कहा कि यह अच्छा है और मुझे ख़ुशी है कि मैं वापस फील्ड पर आ पाऊंगा। उन्होंने इस पर ट्वीट कर कहा कि मेरा साथ देने वाले और समर्थन करने वाले लोगों का धन्यवाद।
कोर्ट के इस फैसले के बाद श्रीसंत के फैन्स भी खुश होंगे।