T10 League: केरला किंग्स ने पंजाबी लीजेंड्स को हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया, इयोन मॉर्गन ने एक ही दिन में खेली दो धमाकेदार पारियां

केरला किंग्स ने पंजाबी लीजेंड्स को शारजाह में खेले गए फाइनल में 8 विकेट से हराकर पहले टी10 लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले भी आज ही खेले गए थे और केरला किंग्स ने वीरेंदर सहवाग की मराठा अरेबियंस को 5 विकेट से और पंजाबी लीजेंड्स ने पख्तूंस को 9 विकेट से हराया था। केरला किंग्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने सेमीफाइनल और फाइनल में धुआंधार पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा योगदान दिया। पहले सेमीफाइनल में केरला किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और पांचवें ओवर तक मराठा अरेबियंस का स्कोर 31/6 हो गया था। सहवाग आज फिर से नहीं खेले और उनकी जगह कप्तानी कर रहे इमाद वसीम ने ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर टीम को संभाला। ब्रावो ने 27 (19 गेंद, 3 छक्के) और इमाद ने 18 रन (8 गेंद, 1 छक्का) की तेज़ पारी खेली और मराठा अरेबियंस ने 10 ओवरों में 97/5 का स्कोर बनाया। सोहेल तनवीर ने 3 और लियाम प्लंकेट एवं रयाद एमरिट ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में केरला किंग्स ने मैन ऑफ़ द मैच इयोन मॉर्गन के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत 10वें ओवर में जीत हासिल कर ली। मॉर्गन ने 32 गेंदों में 53 रन (4 चौके, 4 छक्के) बनाये। दूसरे सेमीफाइनल में पख्तूंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिय और अहमद शहज़ाद (29 गेंद 58, 4 छक्के) एवं कप्तान शाहिद अफरीदी (17 गेंद 41, 5 छक्के) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 129/4 का स्कोर बनाया। दवलत ज़दरण और रवि बोपारा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में पंजाबी लीजेंड्स ने मैन ऑफ़ द मैच शोएब मलिक (17 गेंद 48*, 3 छक्के) और ल्युक रोंकी (34 गेंद 60, 3 छक्के) की दूसरे विकेट की 100 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की बदौलत आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। फाइनल में केरला किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पंजाबी लीजेंड्स ने ल्युक रोंकी (34 गेंद 70, 5 छक्के) के धुआंधार अर्धशतक की बदौलत 120/3 का स्कोर बनाया। शोएब मलिक ने 14 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाये थे। लक्ष्य के जवाब केरला किंग्स की तरफ से कप्तान इयोन मॉर्गन (21 गेंद 63, 6 छक्के) ने सिर्फ 14 गेंदों में दिन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया और पॉल स्टर्लिंग (23 गेंद 52*, 5 छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाकर टीम को खिताबी जीत की तरफ अग्रसर कर दिया। पंजाबी लीजेंड्स के ल्युक रोंकी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 197 रन (5 मैच, 3 अर्धशतक) बनाये। केरला किंग्स के सोहेल तनवीर, रयाद एमरिट और पंजाबी लीजेंड्स के हसन अली ने पांच मैचों में सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पहला सेमीफाइनल: मराठा अरेबियंस - 97/9, केरला किंग्स - 98/5 दूसरा सेमीफाइनल: पख्तूंस - 129/4, पंजाबी लीजेंड्स - 132/1 फाइनल: पंजाबी लीजेंड्स - 120/3, केरला किंग्स - 121/2

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications