अगर आपके पास खाने के पैसे नहीं हैं तो मैच मत देखिए, भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच को लेकर आया बयान

Nitesh
केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर का अजीबोगरीब बयान
केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर का अजीबोगरीब बयान

तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी को भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा लेकिन इस मैच से पहले केरल के स्पोर्ट्स मिनिस्टर वी अबुदारहीमन ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर आपके पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं तो फिर मैच देखने मत आइए।

दरअसल केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्य सरकार से एंटरटेनमेंट टैक्स में 12 प्रतिशत छूट की मांग की थी। जब पत्रकारों ने खेल मंत्री से पूछा कि क्या सरकार टैक्स में छूट देगी तो इस पर उन्होंने कहा 'अगर हम टैक्स में छूट दे भी दें तब भी आम लोगों को इसका फायदा नहीं मिलेगा।'

उन्होंने आगे कहा 'मैंने सुना है कि टिकट के दाम भी कम करने की मांग हो रही है क्योंकि महंगाई काफी ज्यादा है। अगर कोई भूखा है तो उसे मैच देखने जाने की जरूरत ही नहीं है।'

आपको बता दें कि ग्रीनफील्ड स्टेडियम में अपर टियर का दाम 1300 रूपए और लोअर टियर का दाम 2600 रुपए है।

भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी।तीसरे टी20 में टीम ने श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से हराया था। सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 गेंद पर 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत की तरफ से टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया और कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया।

अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment