T20 Blast 2023 में 24 मई को साउथ ग्रुप में केंट का मुकाबला ग्लोसेस्टरशायर (KET vs GLO) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमोंं के बीच यह मुकाबला कैंटरबरी में खेला जाएगा।
Kent का प्रदर्शन T20 Blast 2022 में काफी ज्यादा खराब रहा था और वो सबसे आखिरी स्थान पर रहे थे। Gloucestershire ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और वो भी अगले दौर में जगह नहीं बना पाए थे।
KET vs GLO के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Kent
सैम बिलिंग्स, जॉर्डन कॉक्स, बेन कॉम्पटन, जैक क्राउली, डेनियल बेल ड्रूमंड, जो डेनली, जो एविसन, जैक लीनिंग, केन रिचर्डसन, फ्रेड क्लासेन और मैथ्यू क्विन।
Gloucestershire
जेम्स ब्रेसे, ग्रांट रोएल्फसेन, मार्कस हैरिस, क्रिस डेंट, माइल्स हैमंड, ग्रीम वैन बूरेन, ज़फर गोहर, मैट टेलर, डेविड पेन, मर्चेंट डी लांग और पॉल वैन मीकरेन।
मैच डिटेल
मैच - Kent vs Gloucestershire, साउथ ग्रुप
तारीख - 24 मई 2023, 11 PM IST
स्थान - केंट
पिच रिपोर्ट
केंट में अच्छा विकेट मिलने की उम्मीद है और हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों का प्रयास पहले गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करने पर होगा। 170 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जा सकता है।
KET vs GLO के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सैम बिलिंग्स, बेन कॉम्पटन, जैक क्राउली, मार्कस हैरिस, डेनियल बेल ड्रूमंड, जो एविसन, ग्रीम वैन बूरेन, जैक लीनिंग, मर्चेंट डी लैंग, डेविड पेन और केन रिचर्डसन।
कप्तान - सैम बिलिंग्स, उपकप्तान - ग्रीम वैन बूरेन
Fantasy Suggestion #2: सैम बिलिंग्स, बेन कॉम्पटन, जैक क्राउली, ज़फर गोहर, जो एविसन, ग्रीम वैन बूरेन, जैक लीनिंग, मर्चेंट डी लैंग, डेविड पेन, पॉल वैन मीकेरन और केन रिचर्डसन।
कप्तान - जैक क्राउली, उपकप्तान - जो एविसन