T20 Blast 2021 (इंग्लैंड) के साउथ ग्रुप में Kent (KET) का मुकाबला Somerset (SOM) के खिलाफ होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी में 28 जून को खेले जाने वाला है।
Kent ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और इसमें 6 में उन्हें जीत मिली है और 12 अंकों के साथ वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Somerset ने T20 Blast में 7 मैच खेले हैं और 3 जीत के साथ उनके 8 अंक हैं। वो अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं।
T20 Blast (KET vs SOM ) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Kent
जैक क्राउली, डेनियल बेल ड्रूमंड, जो डेन्ली, जैक लीनिंग, जॉर्डन कॉक्स, एलेक्स ब्लेक, डैरेन स्टीवंस, ग्रांट स्टीवर्ट, कैस अहमद, मैट मिलनेस, फ्रेड क्लासेन।
Somerset:
टॉम बैंटन, डेवोन कॉनवे, जॉर्ज बार्टलेट , विल स्मीड, लुइस गोल्ड्सवर्थी, टॉम लैमनबी, लुइस ग्रेगरी, क्रेग ओवरटन, मर्चेंट डी लैंग, जोश डेवी और मैक्स वॉलर।
मैच डिटेल
मैच - Kent vs Somerset, साउथ ग्रुप
तारीख - 28 जून 2021, 11:30 PM IST
स्थान - सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी
पिच रिपोर्ट
सेंट लॉरेंस ग्राउंड में काफी अच्छे विकेट यहां देखने को मिले हैं। यहां खेले गए 4 T20 Blast मैचों में औसतन स्कोर 193 है. हालांकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को यहां फायदा मिलता है और परिणाम उनके पक्ष में रहते हैं। गेंदबाजों की बात की जाए, तो पेसर्स से ज्यादा यहां स्पिनर्स ने बेहतर किया।
T20 Blast 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (KET vs SOM)
Fantasy Suggestion #1: टॉम बैंटन, डेवोन कॉनवे, डेनियल बेल ड्रूमंड, जैक लीनिंग, जैक क्राउली, जो डेन्ली, लुइस ग्रेगरी, मर्चेंट डी लैंग, जोश डेवी, कैस अहमद और मैट मिलनेस।
कप्तान - जैक लीनिंग, उपकप्तान - टॉम बैंटन
Fantasy Suggestion #2: टॉम बैंटन, डेवोन कॉनवे, डेनियल बेल ड्रूमंड, जैक लीनिंग, जैक क्राउली, जो डेन्ली, लुइस ग्रेगरी, मर्चेंट डी लैंग, क्रेग ओवरटन, फ्रेड क्लासेन और मैट मिलनेस।
कप्तान - डेवोन कॉनवे, उपकप्तान - जो डेन्ली