22 सितम्बर को लंदन के ओवल में होने वाले एक चैरिटी मैच में इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज केविन पीटरसन भी हिस्सा लेंगे। ये इस साल इंग्लैंड की धरती पर पीटरसन का पहला मैच होगा। सरे ऑल स्टार्स XI और क्रिकेट यूनाइटेड XI के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में क्रिकेट जगत के नामी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। सरे की टीम के कोच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन होंगे, वहीँ क्रिकेट यूनाइटेड के कोच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क बुचर होंगे। मैच में खेलने को लेकर पीटरसन काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि क्रिकेट यूनाइटेड काफी नेक मकसद के लिए खेला जा रहा है और किआ ओवल में खेलना मुझे हमेशा अच्छा लगता है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस मैच को भारी संख्या में लोग देखने आएँगे और चैरिटी में काफी मदद होगी। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय भी इस मैच में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि पिछले साल भी 'हेल्प फॉर हीरोज' नाम से एक चैरिटी मैच खेला गया था जिसमें मौजूदा भारतीय कप्तान (सीमित ओवरों के) महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंदर सहवाग, मैथ्यू हेडेन, महेला जयवर्दने और ग्रेम स्मिथ जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया था। केविन पीटरसन और जेसन रॉय के अलावा इस मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की जानकारी कुछ ही दिनों में दी जाएगी। क्रिकेट यूनाइटेड ने ट्वीट करके भी पीटरसन के इस मैच में शामिल होने की जानकारी दी।