इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन के इंग्लिश क्रिकेट करियर का आखिरकार अंत हो गया। नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में सरे के क्वार्टरफाइनल में हार के बाहर होने से पीटरसन के करियर पर विराम लग गया और अब वो इंग्लैंड में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वॉरविकशायर के खिलाफ सरे की हार में केविन पीटरसन टीम का हिस्सा नहीं थे और मैच के बाद केविन पीटरसन ने ट्विटर पर एक भावनात्मक ट्वीट किया।
केविन पीटरसन ने अपने ट्वीट में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और समर्थकों के अलावा नॉटिंघमशायर, नॉर्थैम्पटनशायर और सरे का भी शुक्रिया अदा किया। पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय 2014 में खेला था और उसके बाद से उन्हें दुनिया भर के अलग-अलग टी20 लीग में खेलते हुए देखा गया। उन्होंने आईपीएल के अलावा, बीबीएल, सीपीएल, पीएसएल और नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में हिस्सा लिया। नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट के इस सीजन में पीटरसन को सरे की टीम में शामिल किया था लेकिन वो सारे मैच नहीं खेल पाए। केविन पीटरसन को इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों में शामिल किया जाता लेकिन काफी विवादों के कारण भी वो चर्चा में रहे। 2012 में पीटरसन ने एकदिवसीय और टी20 से संन्यास लेने के बाद वापसी की, लेकिन उन्हें वर्ल्ड टी20 की टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद इंग्लैंड के क्रिकेटरों के बारे में दक्षिण अफ्रीकी टीम को किये गए मेसेज के कारण भी पीटरसन विवाद में रहे। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए एशेज के बाद पीटरसन को टीम से बाहर कर दिया गया था और उसके बाद से उन्होंने कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला। हालांकि 2019 विश्व कप में पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विश्व कप में हिस्सा लेने की इच्छा जताई थी। इंग्लैंड के लिए पीटरसन ने 104 टेस्ट में 8181, 136 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 4440 और 37 टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 11 76 रन बनाये। टेस्ट में पीटरसन ने 23 और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 9 शतक लगाये।