केविन पीटरसन ने की पुष्टि, 2018 आईपीएल में नहीं खेलेंगे

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड टीम के लिए उनका खेलना असंभव है और इस तरह उनका इंटरनेशनल करियर अब समाप्त हो चूका है। पीटरसन ने यह भी कहा कि अगले साल वो आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे, लेकिन बतौर कमेंटेटर आईपीएल में मौजूद रहना चाहेंगे जैसा उन्होंने आईपीएल-10 के दौरान किया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के ग्लोबल टी-20 लीग के लॉन्च के मौके पर लंदन में विजडन इंडिया से बात करते हुए पीटरसन ने कहा, 'मैं सरे के लिए अगस्त-सितम्बर में खेलूंगा, फिर नवंबर में दक्षिण अफ्रीका में खेलना है, दिसंबर और जनवरी में मुझे बिग बैश खेलना है, फिर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना है और आईपीएल अंत में है। अगर मैं वहां खेला तो काफी ज्यादा हो जायेगा, जिस वजह से मैं आईपीएल में नहीं खेल पाऊंगा।' पीटरसन ने कहा आगे बात करते हुए कहा, 'आईपीएल में खेलने का अंत हो गया है पर कमेंटेटर के रुक में जुड़ना चाहूंगा। ऐसा करने से मैं कुछ दिन आईपीएल के साथ कमेन्ट्री करूंगा तो कुछ दिन के लिए घर वापस भी आजाऊंगा और फिर वापस जाकर कमेन्ट्री कर सकूंगा। लेकिन अगर खिलाड़ी के रूप से आईपीएल से जुड़ता हूं तो पुरे समय टीम के साथ रहना होगा जो करना मेरे लिए मुश्किल है।' इंग्लैंड के लिए खेलने के बारे में पूछे जाने पर पीटरसन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'सब समाप्त हो चूका है, सब समाप्त,अब मैं सिर्फ गोल्फ खेलता हूं और टी-20 लीग भी। मैं गोल्फ का अच्छा खिलाड़ी भी हूं न!' याद हो कि 2017 आईपीएल ऑक्शन से पहले पीटरसन ने व्यस्तता का कारण देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन बाद में वो कमेन्ट्री करते दिखाई दिए थे। पीटरसन आईपीएल के साथ 2009 से 2016 तक रहे जिसके बीच उन्होंने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे सुपरजायन्ट्स के लिए खेला। 2009 आईपीएल ऑक्शन में पीटरसन संयुक्त रूप से सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे थे। सरे के लिए भी पीटरसन का इस साल वो पूरे सीजन के लिए मौजूद रहेंगे, लेकिन यह अंतिम सीजन होगा क्योंकि उन्होंने कहा कि अगले साल से वो काउंटी क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे। जिसकी वजह यह है की वो क्रुन्गेर नेशनल पार्क में बनने वाले अपने घर के कार्यो में व्यस्त रहेंगे।

Edited by Staff Editor