IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ की फॉर्म में कैसे होगी वापसी? इंग्लैंड के दिग्गज ने दिया गुरुमंत्र

IPL Qualifier - Chennai v Delhi - Source: Getty
IPL Qualifier - Chennai v Delhi - Source: Getty

Kevin Pietersen's advice to Prithvi Shaw: भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले पृथ्वी शॉ आज देखते ही देखते अर्श से फर्श पर पहुंच गए हैं। मुंबई के इस होनहार बल्लेबाज को धीरे-धीरे हर जगह से नजरअंदाज किया जा रहा है और अब वो आईपीएल में भी अपना कॉन्ट्रेक्ट खो चुके हैं। जिसके बाद इस स्टार बल्लेबाज को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने खास सलाह दी है।

अपने दौर में इंग्लैंड के जाने-माने बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ को एक बहुत ही खास मंत्र दिया है। पीटरसन ने पृथ्वी को कहा कि वो सोशल मीडिया से दूर होकर अपने काम पर ध्यान दें और कड़ी मेहनत करें। जिससे वो फिर से वापसी कर सकते हैं। साथ ही पीटरसन ने पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए उन्हें काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी करार दिया।

केविन पीटरसन ने पृथ्वी शॉ को बताई वापसी की राह

इंग्लिश दिग्गज केविन पीटरसन ने अपने एक्स अकाउंट पर पृथ्वी शॉ के लिए लिखा,

"खेल में वापसी की कुछ बेहतरीन कहानियां हैं। अगर पृथ्वी शॉ के आस पास अच्छे लोग हैं जो उनकी सफलता की परवाह करते हैं तो वे उन्हें सोशल मीडिया से दूर रहने और पूरी तरह से फिट होने के लिए ट्रेनिंग करने को कहेंगे। यह उसे सही रास्ते पर वापस ले आयेगा जहां पिछली सफलता वापस हासिल की जा सकती है। इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी को इस तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।"

दाएं हाथ के 25 साल के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की बात करें तो उनका करियर अचानक ही ढलान पर आ गया है। उन्होंने 2018 में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीताया था। इसके बाद ही उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट भी मिल गया और टीम इंडिया में भी डेब्यू का मौका मिला। मुंबई के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक लगाया था। जिससे उन्होंने दिखाया कि वो अब भारत का फ्यूचर बन सकते हैं। लेकिन धीरे-धीरे पृथ्वी का करियर नीचे की तरफ जाना शुरू हो गया। जहां वो टीम इंडिया में करीब पिछले 3 साल से नहीं खेले हैं, तो वहीं अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनके ऊपर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications