2017 आईपीएल से पहले कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने रिलीज़ कर दिया है। मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार केविन पीटरसन, इशांत शर्मा, ओइन मॉर्गन और डेल स्टेन जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने अपने पास नहीं रखा है। खिलाड़ियों को छोड़ने की तारीख कल तक ही थी और इसी वजह से 40 खिलाड़ियों को टीमों ने निकाला। गौरतलब है कि पीटरसन और स्टेन के बाहर होने की वजह उनकी फिटनेस हो सकती है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है। इन खिलाड़ियों में केविन पीटरसन, इशांत शर्मा, इरफ़ान पठान और मुरुगन अश्विन प्रमुख हैं। गुजरात लायंस ने भी डेल स्टेन सहित कुछ घरेलू क्रिकेटरों को टीम से रिलीज़ कर दिया है। कोलकाता नाइटराइडर्स ने जेसन होल्डर, जॉन हेस्टिंग्स, कोलिन मुनरो और मोर्ने मोर्कल को टीम से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले सीजन में काफी महंगे बिकने वाले पवन नेगी को भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम रिलीज़ कर सकती है। नेगी ने पिछले सीजन में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। गत-विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ओइन मॉर्गन के साथ आशीष रेड्डी और टी सुमन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से अभी को आधिकारिक जानकारी नहीं आई है और उनके खिलाड़ियों के बारे में अभी कुछ भी बता पाना काफी मुश्किल है। खिलाड़ियों को रिलीज़ करने से टीमों के पास नए खिलाड़ियों को लाने के उपाय आ जाते हैं और जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं या चोटिल हैं, उनकी जगह उपयोगी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है। आईपीएल का 10वां सीजन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद 5 अप्रैल से शुरू होने की सम्भावना है। लेकिन बीसीसीआई और लोढ़ा समिति के बीच जारी कानूनी जंग के कारण आईपीएल के आयोजन पर भी खतरा बरक़रार है। सारा फैसल सुप्रीम कोर्ट पर टिका है और उसके बाद ही चीज़ें साफ़ होंगी।