2014 में इंग्लैंड के लिए आखिरी बार खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपने सबसे अच्छे और सबसे बेकार क्रिकेट ग्राउंड्स के नाम बताये हैं। आईपीएल के इस सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेलने वाले पीटरसन ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम और कानपुर के ग्रीन पार्क को अपने सबसे बेकार ग्राउंड्स की सूची में रखा है। जब उनसे 10 सबसे बेकार क्रिकेट ग्राउंड्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ट्वीट करके उसका जवाब दिया। उनके इस लिस्ट में चार ग्राउंड इंग्लैंड और वेल्स के, दो ग्राउंड वेस्टइंडीज के , दो ग्राउंड भारत के, एक ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का और एक ग्राउंड पाकिस्तान का है। बाद में उन्होंने ट्वीट करके 11वें ग्राउंड का भी नाम बताया जो ब्रिसबेन का गाबा है।
इसके अलावा उन्होंने अपने 10 पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड के बारे में भी बताया। उनके सबसे पसंदीदा ग्राउंड्स की लिस्ट में दो ग्राउंड इंग्लैंड से, दो ऑस्ट्रेलिया से, दो वेस्टइंडीज से, दो दक्षिण अफ्रीका से, एक न्यूज़ीलैंड से और एक भारत से शामिल है। भारत से उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को अपना पसंदीदा ग्राउंड बताया है। 2012 में पीटरसन ने भारत के खिलाफ यहाँ टेस्ट मैच में 186 रनों की यादगार पारी खेली थी।
हालाँकि पीटरसन ने अपनी इस सूची में 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स ग्राउंड को नही चुना जहाँ उन्होंने अपने 23 में से 5 शतक लगाए हैं। इसके जवाब में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के ऑफिसियल अकाउंट से उन्हें एक मजाकिया रिप्लाई भी किया गया।