आईपीएल की इस फ्रैंचाइज़ी को खरीदने में है केविन पीटरसन की दिलचस्पी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए बड़ा झटका है कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन इस सत्र में किसी भी फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा नहीं है जबकि प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनका अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2017 आईपीएल नीलामी से पूर्व उन्होंने एक ट्वीट करके टूर्नामेंट के 10वें संस्करण में हिस्सा नहीं लेने के बारे में जानकारी दी थी। हाल ही में एक फैन ने पीटरसन से ट्विटर पर सवाल किया कि वह आईपीएल की कौनसी टीम को खरीदना चाहेंगे तो पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने जवाब दिया, 'मैंने कई फ्रैंचाइजियों के लिए खेला है। मैं जिस टीम को खरीदना चाहता हूं वो दिल्ली है। मैंने दिल्ली में अपने समय का पूरा आनंद उठाया। यह बहुत ही मजेदार शहर है। इसलिए दिल्ली। मुझे माफ़ कीजिएगा इस वर्ष वहां नहीं आ सकूंगा, लेकिन कुछ समय बिताने की कोशिश जरुर रहेगी।' केविन पीटरसन ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व किया है। पीटरसन ने इनमें से दिल्ली की टीम को खरीदने की इच्छा व्यक्त की क्योंकि उनके दो सत्र इस टीम के साथ शानदार रहे। हालांकि वह टीम को ट्रॉफी दिलवाने में नाकाम रहे। 2012 आईपीएल पीटरसन के लिए शानदार रहा जहां उन्होंने 8 मैचों में 300 से अधिक रन बनाए और इसी वर्ष अपने आईपीएल करियर का एकमात्र शतक भी जड़ा। 2013 सत्र में नहीं खेल पाने के बाद 2014 में उनका प्रदर्शन एक बार फिर अच्छा रहा। हालांकि, टीम उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी।

औसत
मैच रनस्ट्राइक-रेट सर्वोच्च स्कोर
36 1001 37.07 134.72 103*

केविन पीटरसन विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं और फ़िलहाल वह दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट लीग (पीएसएल) खेलने में व्यस्त हैं। बहरहाल, केपी के ट्वीट पर ध्यान दिया जाए तो वह इस वर्ष आईपीएल में बतौर खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। मगर उन्होंने कुछ समय भारत में बिताने का संकेत दिया है, जिसे देखते हुए समझा जा सकता है कि वह गेस्ट कमेंटेटर के रूप में नजर आ सकते हैं। पीटरसन ने आईपीएल से इसलिए किनारा किया क्योंकि वह अपने परिवार के साथ थोड़ा अधिक समय बिताना चाहते हैं।