केविन पीटरसन 2019 विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलना चाहते हैं

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने हाल ही में बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिकेट खेलना चाहते हैं, वहीँ केविन पीटरसन ने भरोसा जताया है कि 2019 विश्वकप में वह दक्षिण अफ़्रीकी टीम का हिस्सा ज़रूर होंगे। इंग्लैंड के 37 वर्षीय बल्लेबाज़ ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "मैं आगामी दो सालों में दक्षिण अफ्रीका में बहुत सारा क्रिकेट खेलने वाला हूं। मुझे भरोसा है कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो मैं दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकता हूं। मेरा लक्ष्य 2019 विश्वकप में दक्षिण अफ़्रीकी टीम की तरफ से खेलना है।" दाएं हाथ के बल्लेबाज़ केविन पीटरसन इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुके हैं, वहीँ उन्होंने अपनी आक्रामक और शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को अकेले दम पर बहुत सारे मैचों में जीत भी दिलाई है, लेकिन वह 2014 से इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रही हैं। केविन पीटरसन तभी से ही टीम में वापस आने की कवायद लगा रहे हैं। अगर पीटरसन के वर्तमान क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने टी20 क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है। इसके अलावा उन्होंने कई अहम मौकों पर अपनी टीम के लिए बड़ी पारियां भी खेली हैं, जिसको बदौलत उनकी टीम को अधिकतर मैचों में जीत प्राप्त हुई है। खराब दौर से जूझ रहे पीटरसन की कोशिश अब दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिकेट खेलने की है। पीटरसन कई मौकों पर चोटिल भी हुए हैं, जहां इसके बाद उनको अपनी टीम से बाहर भी बैठना पड़ा है। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ने आखिरी चार सालों से कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, जिसके बाद अब वो अपनी वापसी को लेकर सोच विचार कर रहे हैं। उन्होंने आगामी दो सालों तक दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। अगर केविन पीटरसन दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हैं, तो यह उनके फैंस के लिए काफी दिलचस्प होगा।

Edited by Staff Editor