इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने हाल ही में विश्व क्रिकेट के 5 बेहतरीन बल्लेबाजों का चयन किया है। पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया की एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट को इन बल्लेबाजों के बारे में बताया और इन बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शामिल रहे। केविन पीटरसन ने पहले बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज रहे जैक्स कैलिस चुना। पीटरसन ने कैलिस को लेकर कहा कि उनकी तकनीक सबसे शानदार है और वह लम्बे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके बाद केविन ने ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रहे रिकी पोंटिग को बेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शामिल किया। पोंटिग के बाद इस लिस्ट में पीटरसन ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को शामिल किया। पीटरसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चेन्नई टेस्ट की सचिन की नाबाद शतकीय पारी को याद किया और उन्हें क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज बताया। केविन पीटरसन ने वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को भी अपनी लिस्ट में शामिल किया और उन्होंने गेल को लेकर कहा कि इस लिस्ट में मैं क्रिस का नाम जोड़ना चाहता हूँ क्योंकि जिस तरह से वह गेंद को हिट करते है, वह लाजवाब होता है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों के 5 बेहतरीन बल्लेबाजों का चयन करते समय पीटरसन ने पांचवे बल्लेबाज के रूप में दो बल्लेबाजों शामिल किया। यह दोनों बल्लेबाज मौजूदा समय के दिग्गज बल्लेबाज हैं। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को उन्होंने 5वें स्थान पर रखा है। केविन का मानना है कि यह दोनों बल्लेबाज चारों दिशाओं में शानदार शॉट्स खेलते हैं। इसलिए इन दोनों बल्लेबाजों को इस लिस्ट में समान रूप से शामिल करना जरुरी है। केविन पीटरसन ने हाल ही में बिग बैश लीग को अलविदा कहा था और साथ ही उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच साल 2013-14 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। पीटरसन मौजूदा समय में क्रिकेट के साथ ही एक कमेंटेटर के रूप में जुड़े रहते हैं।