इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईपीएल (IPL) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल को दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट बताया है और सभी क्रिकेट बोर्ड से आग्रह किया है कि वो इस दौरान इंटरनेशनल मैचों का आयोजन ना कराएं।
अपने अफिशियिल ट्विटर हैंडल पर केविन पीटरसन ने आईपीएल को लेकर कहा कि ये सबसे बड़ा शो है और सभी बोर्ड्स को इसका महत्व समझना चाहिए। उन्होंने लिखा "क्रिकेट बोर्ड्स को ये समझने की जरुरत है कि आईपीएल सबसे बड़ा शो है। इस दौरान किसी भी प्रकार के इंटरनेशनल मैचों का आयोजन ना करें। ये बहुत ही सिंपल सी बात है।"
केविन पीटरसन के ट्वीट पर पाकिस्तान से तीखी प्रतिक्रिया आई
वहीं केविन पीटरसन के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी फैंस खुश नहीं दिखे। उन्होंने पीटरसन के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं और ज्यादातर ऐसा होता है कि आईपीएल के दौरान किसी भी मैच का आयोजन नहीं हो रहा होता है। इसकी वजह ये है कि इस लीग की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है और इसका आयोजन होने पर सबका ध्यान इसी तरफ लगा रहता है।
ये भी पढ़ें: "शोएब अख्तर ने मुझसे 2011 वर्ल्ड कप फाइनल के टिकट मांगे थे और मैंने उनसे कहा था कि पाकिस्तान फाइनल में नहीं जाएगा"