इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने क्रिकेट के हर प्रारुप की अपनी बेस्ट एकादश चुनी है। उन्होंने टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 तीनों ही फॉर्मेट की अपनी बेस्ट एकादश का चुनाव किया है और इन तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग को चुना है। सहवाग को उन्होंने पनी एकदिवसीय, टेस्ट और टी20 तीनों के ही बेस्ट एकादश में रखा है। सहवाग के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा और शेन वॉर्न को भी तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने जगह दी है। जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को टेस्ट टीम में उन्होंने शामिल किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पीटरसन ने अपनी वनडे और टी20 में चुना है और महेंद्र सिंह धोनी को केवल टी20 टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में पीटरसन ने अपने तीनों फॉर्मेट की बेस्ट एकादश का चुनाव किया। टेस्ट टीम में सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को उन्होंने सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है।
पीटरसन की बेस्ट टेस्ट एकादश में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और एबी डीविलियर्स को मध्यक्रम में शामिल किया गया है। सातवें नंबर पर उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक को रखा है। तेज गेंदबाजों की लिस्ट में उन्होंने ब्रेट ली, जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गजों को शामिल किया है। शेन वॉर्न टीम में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं। केविन पीटरसन के अगर बेस्ट एकदिवसीय एकादश की अगर बात की जाए तो इसमें भी उन्होंने कई विस्फोटक और तकनीकी रुप से सक्षम खिलाड़ियों को शामिल किया है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस गिल और वीरेंदर सहवाग को पीटरसन ने रखा है। जबकि मध्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा और जैक कैलिस को उन्होंने शामिल किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भी एकदिवसीय टीम का हिस्सा हैं। दिलचस्प बात ये है कि शॉन पोलक और ग्लेन मैक्ग्रा के साथ-साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ी डैरेन गौ को भी रखा है। शेन वॉर्न और डेनियल विट्टोरी के रुप में उन्होंने दो स्पिनरों को अपनी टीम में जगह दी है। हालांकि एबी डीविलियर्स को उन्होंने वनडे टीम में नहीं रखा है। सहवाग, गेल और कोहली को पीटरसन ने अपनी बेस्ट टी20 टीम में भी चुना है। हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने पीटरसन को अपनी वनडे एकदाश में नहीं रखा था लेकिन टी20 एकादश में शामिल किया है। वहीं टीम में उन्होंने कुमार संगकारा और महेंद्र सिंह धोनी के रुप में दो विकेटकीपरों को जगह दी है। हालांकि विकेटकीपिंग का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी ही संभालेंगे, सगंकारा केवल बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे। टीम में केवल 4 विशेषज्ञ गेंदबाजों को शामिल किया गया है। जैक कैलिस बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का भी जिम्मा संभालेंगे, जबकि ब्रेट ली, डैरेन गौ, शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन अन्य गेंदबाज हैं। गौरतलब है पीटरसन ने हाल ही में बिग बैश लीग में अपना आखिरी मैच खेला था, उसके बाद उन्होंने दुनिया भर के 5 बेस्ट बल्लेबाजों का नाम बताया था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उन्होंने उसमें पांचवे स्थान पर रखा था। पीटरसन की बेस्ट टेस्ट टीम इस प्रकार है: वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोटिंग, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), एबी डीविलियर्स, शॉन पोलक, ब्रेट ली, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और ग्लेन मैक्ग्रा। पीटरसन की बेस्ट एकदिवसीय टीम इस प्रकार है: वीरेंदर सहवाग, क्रिस गिल, रिकी पोटिंग, विराट कोहली, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), जैक कैलिस, शॉन पोलक, डेनियल विट्टोरी, शेन वॉर्न, डैरेन गौ और ग्लेन मैक्ग्रा। पीटरसन की बेस्ट टी20 टीम इस प्रकार है: वीरेंदर सहवाग, क्रिस गिल, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, जैक कैलिस, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुमार संगकारा, ब्रेट ली, शेन वॉर्न, डैरेन गौ और मुथैया मुरलीधरन।