इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जताई है। केविन ने बेन स्टोक्स और जोस बटलर को इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ से पहले बुलाने पर इसे ईसीबी का निराशाजनक फैसला बताया है। केविन ने दोनों खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन को प्लेऑफ तक नहीं ले जाने के लिए ईसीबी पर अपनी नाराजगी जताई है। आईपीएल 2017 के सबसे महंगे ख़िलाड़ी बेन स्टोक्स ने इस सत्र अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। उनके योगदान की वजह से पुणे ने अपनी जगह को प्लेऑफ में पक्का किया है। स्टोक्स के साथ जोस बटलर ने भी मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में कई उम्दा पारियां खेली हैं। पार्थिव पटेल के साथ उन्होंने मुंबई को मजबूत शुरुआत दी। साथ ही स्टोक्स ने अपने पहले आईपीएल में खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था। स्टोक्स ने पुणे के लिए 300 से अधिक रन और गेंदबाजी में 10 से अधिक विकेट अपने नाम किये हैं, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के बुलावे के साथ स्टोक्स और बटलर अब आईपीएल प्लेऑफ में खेलते नजर नहीं आएँगे। जोस बटलर ने अपने आईपीएल और मुंबई के प्रति प्रेम को ट्वीटर के जरिए जाहिर भी किया है। पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स के जरिए कहा कि यह बेहद निराशाजनक फैसला है। स्टोक्स को क्वालीफ़ायर और फाइनल मुकाबलों में खेलना चाहिए था। स्टोक्स ने आईपीएल 2017 में अपने प्रदर्शन को बेहतरीन किया है। आईपीएल का आखिरी हफ्ता खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम होता है। जोस बटलर के बारे में पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि बटलर का मुंबई के लिए खेलना अहम था। उनके होते हुए मुंबई फाइनल का सफ़र तय कर सकती है। वह उस प्रकार के ख़िलाड़ी है, जो टीम को ट्रॉफी भी जीता सकते हैं। पीटरसन की नाराजगी ईसीबी के प्रति जाहिर है। स्टोक्स और बटलर ने अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि पुणे और मुंबई आईपीएल 2017 के पहले क्वालीफायर में आमने सामने होंगे। पीटरसन ने आगे कहा कि वह मंगलवार को होने वाले पहले क्वालीफायर को देखने जा रहे हैं। वह वानखेड़े में एक कमेन्टेटर के रूप में हिस्सा लेंगे और मैच का लुत्फ़ उठाएंगे।