आखिर अपने कहे अनुसार इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहित सभी प्रकार के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 वर्षीय पीटरसन ने अपना आखिरी टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग के रूप में खेला है।वर्ष 2014 से वे इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे थे। पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने से पहले उन्होंने संन्यास से सम्बंधित घोषणा की थी। इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट मैच खेलकर केविन ने 8181 रन बनाए। इसमें उन्होंने 23 शतक और 35 अर्धशतक जमाए। इसके अलावा वन-डे क्रिकेट में पीटरसन ने 136 पारियां खेलकर 4440 रन बनाने में सफल रहे। तीन टेस्ट और 12 वन-डे मैचों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करने का अवसर भी केविन पीटरसन को मिला। 2014 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी पराजय के बाद से पीटरसन टीम से बाहर चल रहे थे। केविन पीटरसन ने अपने आगे के प्लान पर कहा कि वे इसी पैशन में कुछ करेंगे, उन्होंने संकेत दिया कि वे क्रिकेट से अलग कुछ नहीं करेंगे बल्कि इससे किसी न किसी रूप में जुड़े रहेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीटरसन को शानदार योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा पीटरसन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। केविन पीटरसन पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएएटर्स की तरफ से खेलते थे। इस टूर्नामेंट में जाने से पहले उन्होंने कहा था कि सभी तरह के क्रिकेट के लिए यह मेरा अंतिम टूर्नामेंट है। इससे पहले अपने इन्स्टाग्राम पेज पर उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद देते हुए खेल को अलविदा कहने की घोषणा की थी। पीटरसन ने कई टी20 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया इसमें आईपीएल भी शामिल है। आईपीएल में उन्होंने 2014 में 11 और 2016 में 4 मैचों में शिरकत की है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग टी20 टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया है। आईपीएल में उन्होंने आरसीबी, दिल्ली और पुणे की ओर से शिरकत की है।