ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ रयान हैरिस ने इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ बताया है। हैरिस के अनुसार पीटरसन के साने गेंदबाजी करना किसी के लिए भी काफी मुश्किल होता है। इसके अलावा उन्होंने टीम में कोच की भूमिका के बारे में भी ज़िक्र किया है। एक प्रेसवार्ता में पूर्व कंगारू तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "मैंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई सारे दिग्गज बल्लेबाजों को गेंदबाजी की, जैसे सचिन तेंदुलकर, एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसी आदि, वे सभी शानदार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन मेरे अनुसार केविन पीटरसन दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ हैं, जिनके सामने गेंदबाजी करते हुए मुझे खासी दिक्कत आती थी।" इसके अलावा उन्होंने कहा, "कोच का काम खिलाड़ियों को पूरी तरह से निखारना होता है। खिलाड़ियों को चाहिए कि वे कोच की इज्ज़त करते हुए उनसे कुछ ख़ास सीखें, जिससे उनके खेल में और निखार आ सके।" रयान हैरिस टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है, वहीँ 27 टेस्ट मैचों में हैरिस के नाम 113 विकेट हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज़ केविन पीटरसन ने हाल ही में बड़ा बयान दिया था। उन्होंने आगामी 2019 क्रिकेट विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने में रुचि दिखाई थी। केविन पीटरसन इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रह चुके हैं, वहीँ उन्होंने अपनी आक्रामक और शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को अकेले दम पर बहुत सारे मैचों में जीत भी दिलाई है, लेकिन वह 2014 से इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रही हैं। केविन पीटरसन तभी से ही टीम में वापस आने की कवायद लगा रहे हैं। अगर पीटरसन के वर्तमान क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने टी20 क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है। उन्होंने कई अहम मौकों पर अपनी टीम के लिए बड़ी पारियां भी खेली हैं, जिसको बदौलत उनकी टीम को अधिकतर मैचों में जीत प्राप्त हुई है। खराब दौर से जूझ रहे पीटरसन की कोशिश अब दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिकेट खेलने की है। पीटरसन कई मौकों पर चोटिल भी हुए हैं, जहां इसके बाद उनको अपनी टीम से बाहर भी बैठना पड़ा है।