इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने अपने आप को आईपीएल 2017 की नीलामी से बाहर कर लिया है। उन्होंने बताया कि काफी व्यस्त घरेलू सीजन के बाद वो अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं। पीटरसन ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी।
पीटरसन ने हाल ही में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलियाई बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से हिस्सा लिया था और वहां 8 मैचों में 263 रन बनाये थे। पिछले आईपीएल सीजन में पीटरसन नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की तरफ से खेले थे, लेकिन बीच टूर्नामेंट में ही चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था। इसके बाद पुणे की टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया और इसी वजह से पीटरसन का नाम इस महीने होने वाली आईपीएल की नीलामी में शामिल था। पुणे की टीम से पहले पीटरसन आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी खेल चुके हैं। 2015 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने भी खरीदा था लेकिन पीटरसन ने उनके लिए एक भी मैच नहीं खेला। आईपीएल से अपना नाम वापस लेने के बाद अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पीटरसन इस साल कैरिबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया जोक्स की तरफ से हिस्सा लेते हैं या नहीं? इसके अलावा पीटरसन ने पिछले साल क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से पाकिस्तान सुपर लीग में भी हिस्सा लिया था। हालांकि पीटरसन के आईपीएल से बाहर होने की वजह से भारतीय फैन्स को झटका तो लगा ही है, साथ ही जो टीमें नीलामी में उन्हें खरीदने के बारे में पूरी तरह तैयार होंगी, उन्हें भी तगड़ा झटका लगा है। 2018 आईपीएल अभी दूर है और अब फैन्स को पीटरसन की झलक भारतीय मैदानों पर देखने के लिए अगले साल का इंतज़ार करना होगा।