KF vs DA Dream11 Team Prediction Fantasy Cricket Tips प्लेइंग XI अपडेट आज के Lanka Premier League T20 मैच के लिए - 18 Dec 2022

Pakistan v Sri Lanka - Final DP World Asia Cup
Lanka Premier League T20 Dream11 Prediction Updates

Lanka Premier League T20 2022 के 18वें मैच में Kandy Falcons का सामना Dambulla Aura (KF vs DA) के खिलाफ कोलंबो में है। Kandy Falcons ने 7 मैचों में 6 जीत हासिल की है, वहीं Jaffna Kings ने 6 मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है।

Ad

KF vs DA के बीच Lanka Premier League T20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

Kandy Falcons

वानिन्दु हसरंगा (कप्तान), आंद्रे फ्लेचर, पैथुम निसांका, कमिंडू मेंडिस, अशेन बंडारा, नजीबुल्लाह जादरान, कार्लोस ब्रैथवेट, चामिंडू विजेसिंघे, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, फेबियन एलन

Dambulla Aura

दसुन शनाका (कप्तान), जॉर्डन कॉक्स, भानुका राजपक्षे, शेवन डेनियल, टॉम एबेल, सिकंदर रज़ा, चतुरंगा डी सिल्वा, लाहिरू कुमारा, नूर अहमद, प्रमोद मधुशन, डी सुदीरा

मैच डिटेल

मैच - Kandy Falcons vs Dambulla Aura, Lanka Premier League T20

तारीख - 18 दिसंबर 2022, 7.30 PM IST

स्थान - R.Premadasa Stadium, Colombo

पिच रिपोर्ट

R.Premadasa Stadium में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। मैच के दौरान बीच के ओवरों में यहाँ भी स्पिनरों को पिच से मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 160 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।

KF vs DA के बीच Lanka Premier League T20 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: जॉर्डन कॉक्स, आंद्रे फ्लेचर, पैथुम निसांका, कमिंडू मेंडिस, दसुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, फेबियन एलन, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मधुशन

कप्तान - वानिन्दु हसरंगा, उपकप्तान - चमिका करुणारत्ने

Fantasy Suggestion #2: जॉर्डन कॉक्स, आंद्रे फ्लेचर, पैथुम निसांका, कमिंडू मेंडिस, शेवन डेनियल, वानिन्दु हसरंगा, फेबियन एलन, कार्लोस ब्रैथवेट, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मधुशन

कप्तान - आंद्रे फ्लेचर, उपकप्तान - फेबियन एलन

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications