KFC Big Bash League के 12वें सीजन में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को 38 रनों से हरा दिया, वहीं दूसरे मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 124 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर भी देखने को मिला।
पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। जो क्लार्क और थॉमस रोजर्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। रोजर्स 20 रन बनाकर शादाब खान का शिकार बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन क्लार्क डटे हुए थे और उन्होंने जोरदार शतक जड़ दिया। उन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये। ब्यू वेब्स्टर ने भी 24 रनों की पारी खेली। इस तरह टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 183/5 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया।
सिडनी थंडर ने बनाया टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पूरे ओवर खेलते हुए 139/9 का स्कोर बनाया। टीम के लिए क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 36 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भी 33 रनों का योगदान दिया। सिडनी थंडर के लिए फज़लहक़ फ़ारूक़ी ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए थंडर की टीम 5.5 ओवर में ही महज 15 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर अपने नाम दर्ज किया। एलेक्स हेल्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं राइली रूसो महज 3 रन ही बना पाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के हेनरी थोरंटोन ने पांच और वेस एगर ने चार विकेट लिए। वहीं राशिद खान को गेंदबाजी का मौका भी नहीं मिला।