मार्नस लैबुशेन की टीम की हुई जीत, एडम ज़म्पा की टीम की चौंकाने वाली हार 

BBL - Adelaide Strikers v Brisbane Heat
BBL - Adelaide Strikers v Brisbane Heat

KFC Big Bash League के 12वें सीजन में 14 जनवरी को दो मुकाबले खेले गए । टूर्नामेंट के 40वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 17 रनों से मात दी, वहीं 41वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 6 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

आइये नजर डालते हैं आज खेले गए दोनों मुकाबलों पर :

एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 19.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 154 का स्कोर बनाया। उस्मान ख्वाजा कुछ खास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लैबुशेन ने अच्छी बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। वहीं जोश ब्राउन ने 26 और मैथ रेनशॉ ने भी 25 रनों का योगदान दिया। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 137/9 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई। टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली। वहीं क्रिस लिन ने 22 रन बनाये। ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाज मैथ्यू कुहनेमन 2/26 के गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 20 ओवर में 162/7 का स्कोर बनाया। मार्टिन गप्टिल 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सैम हार्पर ने सबसे ज्यादा 51 और जोनाथन वेल्स ने 44 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत अच्छी रही। जो क्लार्क और थॉमस रॉजर्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। रॉजर्स 27 और क्लार्क 59 रन बनाकर आउट हुए। हिल्टन कार्टराइट 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ब्यू वेब्स्टर ने 29 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में स्टार्स की खराब बल्लेबाजी रही और टीम ने मुकाबला गंवा दिया।

Quick Links