KFC Big Bash League के 12वें सीजन में आज दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 48वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 7 विकेट के अंतर से हराया, वहीं 49वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
आइये नजर डालते हैं आज खेले गए दोनों मुकाबलों पर :
एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम 17 ओवर में 92 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ और महज 37 के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए। मध्यक्रम में एडम होस ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये और अपनी टीम को बेहद छोटे स्कोर पर आउट होने से बचाया। पर्थ स्कॉर्चर्स के तीन गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाबी पारी में लक्ष्य का पीच करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 13 के स्कोर पर कैमरन बैनक्रॉफ्ट का विकेट गंवा दिया, जो 7 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। हालाँकि, आरोन हार्डी ने 43 रन बनाते टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। वहीं, जोश इंग्लिस ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
ब्रिस्बेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस
टॉस हारकर पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 162/6 का स्कोर बनाया। टीम के लिए मैथ रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। वहीं सैम हैन ने नाबाद 33 और मार्नस लैबुशेन ने भी भी 28 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 14 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। कप्तान मैथ्यू वेड ने पारी को संभाला और कैलेब ज्वेल (18) के साथ मिलकर स्कोर को 73 तक ले गए। वेड 37 गेंदों में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डार्सी शॉर्ट भी 15 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम दो ओवर में टीम को 27 रन चाहिए थे और पांच विकेट शेष थे। टिम डेविड मैच फिनिश नहीं कर पाए और उनकी 44 रनों की नाबाद पारी भी टीम को हार से नहीं बचा पाई।