आरोन फिंच की 35 गेंदों में 76* रनों की पारी के बावजूद टीम को मिली हार, उस्मान ख्वाजा की टीम की करीबी जीत

BBL - Perth Scorchers v Melbourne Renegades
BBL - Perth Scorchers v Melbourne Renegades

KFC Big Bash League के 12वें सीजन में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 4 रनों के अंतर से मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ करीबी जीत मिली, वहीं दूसरे मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 10 रनों से हराया।

आइये नजर डालते हैं आज खेले गए दोनों मुकाबलों पर:

ब्रिस्बेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स

इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188/4 का स्कोर बनाया। टीम के शुरूआती चार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। मार्नस लैबुशेन 1 और उस्मान ख्वाजा 24 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि, मध्य्रकम में सैम हैन और जिमी पियर्सन ने धाकड़ बल्लेबाजी की और दोनों ने शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। हैन 73 और पियर्सन 57 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की तरफ से धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली लेकिन टीम 20 ओवर में 184/3 का ही स्कोर बना पाई। थॉमस रोजर्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी नाबाद 36 रन बनाये।

पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 212/5 का बड़ा स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 50 गेंदों में नाबाद 95 रन बनाये। वहीं, स्टीफन एस्किनाज़ी ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 54 रन बनाये। जवाबी पारी खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से आरोन फिंच और शॉन मार्श ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। मार्श ने 34 गेंदों में 54 रन बनाये। वहीं, फिंच 35 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 76 रन बनाकर नाबाद रहे। निचले क्रम से विल सदरलैंड ने भी नाबाद 30 रन बनाये लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं टाल पाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment