KFC Big Bash League के 12वें सीजन में 15 जनवरी को भी दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 42वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस का सामना सिडनी थंडर से हुआ, वहीं 43वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स की भिड़ंत हुई।
आइये नजर डालते हैं आज खेले गए दोनों मुकाबलों पर :
होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर
इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 135 रन बनाये। डेविड वॉर्नर फ्लॉप रहे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मैथ्यू गिल्कीस और सैम वाइटमैन ने क्रमशः 13 और 5 रन बनाये। मध्यक्रम में ओलिवर डेविस ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। निचले क्रम से कप्तान क्रिस ग्रीन ने 21 और बेन कटिंग ने 20 रनों का योगदान दिया। हरिकेंस के गेंदबाज नाथन एलिस ने हैट्रिक समेत मुकाबले में कुल 4 विकेट चटकाए।
जवाबी पारी खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत भी खराब रही। बेन मैकडरमॉट खाता भी नहीं खोल पाए और कैलेब ज्वेल 5 रन बनाकर आउट हों गए। 20 के स्कोर पर जैक क्रॉली भी 12 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से टीम को कप्तान मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने संभाला और दोनों स्कोर को 99 तक ले गए। वेड 30 रन बनाकर आउट हों लेकिन डेविड नाबाद रहे और उन्होंने 41 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
सिडनी सिक्सर्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स
इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 6 रनों के करीब अंतर से जीत दर्ज की। सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 151/5 का स्कोर बनाया। जोश फिलिप ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। वहीं स्टीव स्मिथ ने 36 और कर्टिस पैटरसन ने 23 रनों का योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स पूरे ओवर खेलकर 145/7 का ही स्कोर बना पाई। स्टीफन एस्किनाज़ी ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाये। वहीं, निक हॉब्सन ने 27 और कप्तान एश्टन टर्नर ने 23 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सिक्सर्स के गेंदबाज शॉन एबॉट ने तीन विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।