क्रिस लिन की टीम को मिली हार, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेल दिलाई जीत 

BBL - Melbourne Stars v Adelaide Strikers
BBL - Melbourne Stars v Adelaide Strikers

KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 38वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने 20वें ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 108 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम ने 14.3 ओवर में 109/1 का स्कोर बनाते हुए जीत हासिल की। मेलबर्न स्टार्स के लियाम हैचर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स को 23 के स्कोर पर पहला झटका लगा और दूसरे ही ओवर में मैथ्यू शार्ट 20 रन बनाकर आउट हो गए। क्रिस लिन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर 25 के स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर 18 रन के निजी स्कोर पर एडम ज़म्पा का शिकार बने। टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही और पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। हैरी नीलसन ने सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली, वहीं एडम होस ने भी 21 रन बनाये। मेलबर्न स्टार्स के लिए नाथन कूल्टर-नाइल ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं लियाम हैचर और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए।

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत अच्छी रही। जो क्लार्क और थॉमस रॉजर्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। यह जोड़ी दसवें ओवर में टूटी और क्लार्क 28 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। यहां से रॉजर्स और हिल्टन कार्टराइट ने आसानी के साथ अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। रॉजर्स 51 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं कार्टराइट ने भी नाबाद 16 रन बनाये।

मेलबर्न स्टार्स की लगातार तीन हार के बाद, यह पहली जीत है। उनके 10 मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं और टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की 10 मैचों में पांचवीं हार है और टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Quick Links