KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 44वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को रोमांचक तरीके से 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 159/7 का स्कोर बनाया, जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने भी पूरे ओवर खेलते हुए 160/7 का स्कोर बनाकर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। मैट रेनशॉ को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग बल्लेबाज जो क्लार्क 19 के स्कोर पर 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में माइकल नेसर का शिकार बने। हिल्टन कार्टराइट 7 रन बनाकर 29 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दूसरे ओपनर थॉमस रॉजर्स ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन 23 गेंदों में 26 रन बनाकर 62 के स्कोर पर कैच आउट हो गए। ब्यू वेब्स्टर ने भी 36 रनों की पारी खेली। कुछ और विकेट गिरे लेकिन निक लारकिन ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 58 रन जड़े। निचले क्रम से जेम्स सीमोर ने भी 6 गेंदों में 13 रन बनाये और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। ब्रिस्बेन हीट के गेंदबाज माइकल नेसर ने 25 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने 31 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। जोश ब्राउन 5 और कप्तान उस्मान ख्वाजा 14 रन बनाकर चलते बने। मार्नस लैबुशेन भी 6 रन बनाकर 42 के स्कोर पर आउट हो गए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन एक छोर से मैट रेनशॉ डटे रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। 18 ओवर के बाद, टीम को 12 गेंदों में 13 रन चाहिए थे लेकिन 19वें ओवर में महज 4 रन ही आये। अंतिम ओवर में हीट को 9 रनों की दरकार थी और मामला आखिरी गेंद तक पहुँच गया। आखिरी गेंद पर जीत के लिए जरूरी चौका लगाते हुए रेनशॉ ने मुकबला अपनी टीम के नाम किया। वह 56 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद रहे।