ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने ढाया कहर, आरोन फिंच की टीम को मिली जीत 

BBL - Melbourne Stars v Melbourne Renegades
BBL - Melbourne Stars v Melbourne Renegades

KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 27वें मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 33 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने 20 ओवर में 141/7 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न स्टार्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 108/9 का ही स्कोर बना पाई। रेनेगेड्स के टॉम रॉजर्स को घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज सैम हार्पर खाता खोले बिना 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 27 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान आरोन फिंच ने निराश किया और वह महज 1 रन बनाकर 64 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। शॉन मार्श ने 32 रनों की पारी खेली। वहीं मैकेंज़ी हार्वी ने भी नाबाद 32 और जोनाथन वेल्स ने 24 रनों का योगदान दिया। कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। मेलबर्न स्टार्स के लिए ल्यूक वुड और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट चटकाए।

मेलबर्न स्टार्स के बल्लेबाजों को टॉम रॉजर्स ने किया पस्त

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार्स की शुरुआत खराब रही और टॉम रॉजर्स ने शुरूआती ओवरों में ही तीन झटके दिए। पारी की पहली ही गेंद पर जो क्लार्क बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं ब्यू वेब्स्टर 8 और थॉमस रॉजर्स 1 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और पांचवें ओवर में 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। कुछ और विकेट गिरे और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। निक लार्किन ने सर्वाधिक 48 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं हिल्टन कार्टराइट ने भी 20 रन बनाये। टॉम रोजर्स ने चार ओवर में 16 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। मुजीब उर रहमान ने भी दो विकेट अपने नाम किये।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment