KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 31वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में 173/5 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने पारी की एक गेंद शेष रहते 176/4 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। सिडनी सिक्सर्स के जेम्स विन्स (59 गेंद, 91*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले मेलबर्न स्टार्स को बल्लेबाजी का मौका दिया। स्टार्स को जो क्लार्क और थॉमस रॉजर्स की जोड़ी ने 34 रनों की शुरुआत दिलाई। क्लार्क 12 रन बनाकर पांचवें ओवर में इज़्हारुलहक़ नवीद का शिकार बने। यहाँ से रॉजर्स और हिल्टन कार्टराइट ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 90 के पार ले गए। रॉजर्स 48 रन बनाकर 94 के स्कोर पर आउट हुए। कुछ देर बाद, कार्टराइट भी 36 रन बनाकर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन मध्यक्रम में मार्कस स्टोइनिस ने मोर्चा संभाला और 28 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए 52 रनों की पारी खेली और टीम को 173/5 के स्कोर तक पहुँचने में अहम भूमिका अदा की। सिडनी सिक्सर्स के लिए शॉन एबॉट ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च कर तीन सफलताएं हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स के लिए जोश फिलिप और जेम्स विन्स की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। फिलिप 10 रन बनाकर आउट हुए। विन्स को डेनियल ह्यूज साथ मिला और दोनों स्कोर को 95 तक ले गए। ह्यूज 28 रन बनाकर ब्यू वेब्स्टर का शिकार बने। कप्तान मोइसेस हेनरिक्स 23 रन बनाकर 128 के स्कोर पर आउट हुए। जॉर्डन सिल्क भी 15 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि, एक छोर से विन्स डटे रहे और नाबाद 91 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे। डेनियल क्रिश्चन भी 4 रन बनाकर नाबाद लौटे।
सिडनी सिक्सर्स की नौ मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 11 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं मेलबर्न स्टार्स की आठ मैचों में छठवीं हार है और अंक तालिका में सबसे नीचे है।