KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 46वें मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस की टीम ने 20 ओवर में 146/9 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 17.3 ओवर में 147/3 का स्कोर बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। हरिकेंस के आरोन हार्डी को शानदार नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत खराब रही और ओपनिंग बल्लेबाज कैलेब ज्वेल 8 रन बनाकर 12 के स्कोर पर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। कप्तान मैथ्यू वेड को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला और वह 21 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दूसरे ओपनर बेन मैकडरमॉट भी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 रन बनाकर एंड्रू टाई का शिकार बने। मध्यक्रम में जैक क्रॉली और टिम डेविड ने क्रमशः 19 और 20 रनों का योगदान दिया। डार्सी शॉर्ट ने भी 18 रनों की पारी खेली और 96 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। निचले क्रम से टॉम एंड्रू और नाथन एलिस ने क्रमशः 27 और 24 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए लांस मॉरिस और एंड्र्यू टाई ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत बेहत खराब रही। ओपनर स्टीफन एस्किनाज़ी 0 और कैमरन बैनक्रॉफ्ट 1 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से आरोन हार्डी और जोश इंग्लिस ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जीत की राह पर ले गए। दोनों स्कोर को 141 तक ले गए। इंग्लिस 35 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हार्डी 62 गेंदों में 90 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे।
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में पर्थ स्कॉर्चर्स की 12 मैचों में नौवीं जीत है और टीम 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। होबार्ट हरिकेंस की 11 मैचों में छठी हार है और टीम 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।