KFC Big Bash League के 12वें सीजन में 4 जनवरी को दो मुकाबले खेले गए। सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से बिना नतीजे के समाप्त हुआ। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 6 विकेट से हराया।
आइये नजर डालते हैं आज खेले गए दोनों मुकाबलों पर :
28वां मैच : सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट के लिए कॉलिन मुनरो ने आक्रामक शुरुआत की और टीम ने तीसरे ओवर में ही 40 का आंकड़ा पार कर लिया। तेजी से रन बनाने के प्रयास में मुनरो 14 गेंदों में 38 रन बनाकर 41 के स्कोर पर आउट हुए। सैम बिलिंग्स भी 16 रन बनाकर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन माइकल नेसर ने 18 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाये। वहीं नाथन मैकस्वीनी भी 28 रन बनाकर नाबाद रहे । हालाँकि, 13 ओवर में स्कोर 147/6 हुआ, तभी बारिश आ गई और फिर खेल दोबारा संभव नहीं हो पाया।
29वां मैच : पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी थंडर
पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 20 ओवर में 142/9 का स्कोर बनाया। टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और 28 के स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। फाफ डू प्लेसी 1 रन ही बना पाए। अन्य बल्लेबाजों में केवल कप्तान एश्टन टर्नर ने ही जबरदस्त खेल दिखाया और 37 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रन बनाये और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर को 10 के स्कोर पर दो बड़े झटके लगे। एलेक्स हेल्स और राइली रूसो खाता खोले बिना ही चलते बने। मैथ्यू गिल्कीस ने 32 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में ओलिवर डेविस ने 58 रन बनाये। वहीं एलेक्स रॉस ने महज 18 गेंदों में 41 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। थंडर ने 17 ओवर में 143/4 का स्कोर बनाया।