डेविड वॉर्नर पर भारी पड़े स्टीव स्मिथ, लगातार दूसरा शतक जड़ दिलाई अपनी टीम को एकतरफा जीत

BBL - Sydney Sixers v Adelaide Strikers
BBL - Sydney Sixers v Adelaide Strikers

KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 50वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर को 125 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स ने निर्धारित 19 ओवर में 187/2 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी थंडर की टीम 14.4 ओवर में महज 62 रन बनाकर सिमट गई। स्टीव स्मिथ को नाबाद शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 29 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया और जोश फिलिप 10 रन बनाकर 29 के स्कोर पर आउट हुए। कर्टिस पैटरसन भी 32 के स्कोर पर 2 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से स्टीव स्मिथ और कप्तान मोइसेस हेनरिक्स के बीच एक बड़ी साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 गेंदों में 155 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। स्मिथ ने 66 गेंदों में 9 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 125 रन बनाये, वहीं हेनरिक्स ने 36 गेंदों में नाबाद 45 रनों की पारी खेली। सिडनी थंडर के लिए गुरिंदर संधू ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही। ओपनर मैथ्यू गिल्कीस 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हुए। नंबर 3 पर आये ब्लैक नीकीतरस 8 रन बनाकर 14 और ओलिवर डेविस 2 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हुए। एलेक्स रॉस भी 6 रन बनाकर 32 के स्कोर पर चलते बने। डेविड वॉर्नर 16 रन बनाकर 38 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में 38 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 15वें ओवर में 62 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए महज दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुँच पाए। सिडनी सिक्सर्स के लिए स्टीव ओ'कीफ ने चार विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar