KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 32वें सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी थंडर के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 133/8 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 17वें ओवर में 134/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। सिक्सर्स के गेंदबाज शॉन एबॉट को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। सिडनी सिक्सर्स की 10 मैचों में यह 6वीं जीत है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है, वहीं थंडर की 9 मैचों में चौथी हार है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही और टीम ने 11 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए। एलेक्स हेल्स 0 और मैथ्यू गिल्कीस 7 रन बनाकर आउट हुए। ओलिवर डेविस भी खाता खोले बिना 12 के स्कोर पर चलते बने। सैम वाइटमैन और एलेक्स रॉस ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। वाइटमैन 42 रन बनाकर 76 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। रॉस भी 34 रन बनाकर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम में बेन कटिंग ने 15 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाज शॉन एबॉट ने चार ओवर में 9 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की भी शुरुआत खराब रही। दोनों ओपनर जोश फिलिप 6 और जेम्स विन्स 5 रन बनाकर आउट हो गए। कर्टिस पैटरसन भी 2 रन बनाकर 25 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहाँ से कप्तान मोइसेस हेनरिक्स और जॉर्डन सिल्क ने मोर्चा संभाला और शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी। सिल्क 59 और हेनरिक्स 53 रन बनाकर नाबाद रहे।
7 जनवरी को खेले गए मुकाबलों का हाल
टूर्नामेंट के 32वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मेलबर्न रेनेगेड्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/8 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने 164/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
वहीं 33वें मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/9 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 173/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।