KFC Big Bash League के 12वें सीजन के नौवें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाये, जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने आठ गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के मैथ्यू शार्ट को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी चुनी और टीम को 39 रनों की ओपनिंग साझेदारी मिली। मैथ्यू गिल्कीस 3 रन बनाकर आउट हुए। राइली रूसो भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच एलेक्स हेल्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। हेल्स 50 गेंदों में 68 रन बनाकर 127 के स्कोर पर आउट हुए। ओलिवर डेविस ने भी 30 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और टीम पूरे ओवर खेलते हुए 150/5 का ही स्कोर बना पाई। एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए हेनरी थॉर्नटन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने दो-दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 9 के स्कोर पर जेक वेदरल्ड का विकेट गंवाया। वह 7 रन बनाकर गुरिंदर संधू का शिकार बने। यहाँ से मैथ्यू शार्ट और क्रिस लिन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों स्कोर को 92 तक ले गए। लिन 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद शार्ट भी 65 रन की शानदार पारी खेलकर चलते बने। कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी 12 रन ही बना सके लेकिन एडम होस ने नाबाद 28 रन बनाते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। एडिलेड स्ट्राइकर्स की टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत है और टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है।