ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की पावरप्ले में हैट्रिक के बावजूद टीम की हार, आंद्रे रसेल ने अर्धशतकीय पारी खेल दिलाई जीत 

BBL - Melbourne Renegades v Brisbane Heat
BBL - Melbourne Renegades v Brisbane Heat

KFC Big Bash League के 12वें सीजन के 10वें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 137/8 का स्कोर बनाया, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने चार गेंद शेष रहते 139/6 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। रेनेगेड्स के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। टीम की यह लगातार तीसरी जीत है और छह अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

ब्रिस्बेन हीट की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत खराब रही और टीम ने 12 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनिंग बल्लेबाज कॉलिन मुनरो 8 रन बनाकर अकील होसैन का शिकार बने। उनके जोड़ीदार मैक्स ब्रायंट भी फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर चलते बने। तीसरे विकेट के लिए मैट रेनशॉ और सैम बिलिंग्स के बीच अर्धशतकीय भागीदारी हुई और दोनों स्कोर को 75 तक ले गए। बिलिंग्स 19 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रेनशॉ ने 29 रनों का योगदान दिया। मध्यक्रम में कप्तान जिमी पियर्सन ने 30 गेंदों में छह चौकों की मदद से 45 रन बनाते हुए अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाने का काम किया। निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाए। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए टॉम रॉजर्स ने चार और अकील होसैन ने तीन विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने पहले ओवर में ही अपने दो विकेट गंवा दिए। ओपनिंग बल्लेबाज सैम हार्पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पारी की पहली गेंद पर आउट हुए। वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क भी महज 6 रन बनाकर माइकल नेसर के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। अपने दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर नेसर ने कप्तान निक मैडिंसन (6) और जोनाथन वेल्स (0) को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की और रेनेगेड्स का स्कोर 9/4 हो गया। यहाँ से आरोन फिंच और आंद्रे रसेल ने पारी को आगे बढ़ाया और 81 रन जोड़ते हुए स्कोर को 90 तक ले गए। रसेल 42 गेंदों में 57 रन बनाकर 15वें ओवर में आउट हुए। फिंच ने 42 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अकील होसैन ने 19 गेंदों में 30 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया। नेसर ने चार और मार्क स्टेकेटी ने दो विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment