KFC Big Bash League के 12वें सीजन के सातवें मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी थंडर को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 174/6 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक गेंद शेष रहते 175/6 का स्कोर बनाकर मुकाबले अपने नाम किया। रेनेगेड्स के आरोन फिंच (43 गेंद, 70) को शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
सिडनी थंडर की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत खराब रही और ओपनिंग करने आये मैथ्यू गिल्कीस 3 रन बनाकर 16 के स्कोर पर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार एलेक्स हेल्स भी पांचवें ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 16 रन बनाये। राइली रूसो और कप्तान जेसन सांघा ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। सांघा 10 रन बनाकर 53 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दसवें ओवर में डेनियल सैम्स भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। रूसो ने धाकड़ बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ते हुए 38 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। एलेक्स रॉस ने भी 23 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया। ओलिवर डेविस 33 और क्रिस ग्रीन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए टॉम रोजर्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत भी खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज सैम हार्पर बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। कप्तान निक मैडिंसन ने भी 28 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 39 रन बनाये। इस बीच आरोन फिंच ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 43 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। फिंच ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।